छत्तीसगढ़ में लायी जा रही हैं 5 मादा वन भैंसे

Spread the love

रायपुर, 13 नवम्बर 2019/छत्तीसगढ़ में असम के मानस राष्ट्रीय उद्यान से पांच मादा वन भैंसों के विस्थापन की मंजूरी केन्द्र सरकार से मिल गई है । इसकी जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) श्री अतुल शुक्ला ने बताया कि इससे प्रदेश में वन भैंसो की बढ़ोत्तरी के लिए उपयुक्त माहौल मिलेगा ।

ज्ञात हो कि राज्य में वर्तमान में कुल वन भैंसों की संख्या 10 है । इन्हें मिलाकर कुल वन भैंसों की संख्या 15 हो जाएगी । इन 10 वन भैंसों में से 8 नर तथा 2 मादा वन भैंसे हैं । पांच वन भैंसों के छत्तीसगढ़ में आने पर यहां 8 नर तथा 7 मादा वन भैंसे हो जाएंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *