माँ दन्तेश्वरी मन्दिर जाना हुआ आसान, करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण व डिवाइडर निर्माण

Spread the love

नगर की बहुप्रतीक्षित सड़क माँ दंतेश्वरी मंदिर से लेकर एनएमडीसी गेस्ट हाउस तक की सड़क का निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रेखचंद जैन एवं महापौर जतीन जयसवाल के कर कमलों से हुआ ।

माँ दंतेश्वरी मंदिर के सामने लोकार्पण के दौरान विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि नगर की गणमान्य जनता की मांग के अनुरूप इस सड़क मार्ग का कायाकल्प किया जा रहा है जो कि लगभग 3.10 किलोमीटर है और जिसकी लागत 23 करोड रुपए से अधिक है ।

विधायक श्री जैन ने सर्वप्रथम माँ दंतेश्वरी की जयघोष के साथ अपने विचार रखते हुए संबंधित कार्य एजेंसी तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाए । विधायक जैन ने इस दौरान कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य जल्द से जल्द किए जाएं इसके मंशा अनुरूप करोड़ों रुपए के कार्य किए जा रहे हैं ।

इस दौरान महापौर जतीन जयसवाल, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमलजीत झज्ज, ब्लॉक अध्यक्ष व नगर निगम के लोक निर्माण विभाग सभापति यशवर्धन राव, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शाहनवाज खान के अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ता-पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *