16+14+12 का समीकरण महाराष्ट्र में : शिवसेना, एनसीपी, काँग्रेस का महाराष्ट्र गठबंधन

Spread the love

शिवसेना, एनसीपी के नेता पहुंचे राजभवन । सोनिया ने पवार को दी सहमति ।

आदित्य ठाकरे, और एकनाथ शिंदे अभी अभी पहुंचे हैं राजभवन । मन जाता है कि सोनिया और शरद पवार में बहुत अच्छे वर्किंग सम्बन्ध हैं । इसलिए इस गठबंधन का कार्यकाल लम्बे चलने की पूरी संभावना है ।

ज्ञात हो कि बीजेपी को – 105, शिवसेना – 56, एनसीपी – 54, काँग्रेस – 44 और अन्य को 29 seats मिले हैं । बीजेपी ने पहले ही सरकार नहीं बनने की बात कही है । अब शिवसेना, एनसीपी और काँग्रेस के गठबंधन से 154 के आंकड़े से बहुमत होता है ।

सोनिया गांधी ने शरद पवार को सहमति दे दी है कि काँग्रेस शिवसेना को समर्थन देगी । इसके बाद अब आदित्य ठाकरे सरकार बनाने की बात ले कर राजभवन पहुंच चुके हैं । इस बीच कांग्रेस का समर्थन पत्र भी राजभवन पहुँच चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *