त्यौहारी सीज़न में रायपुर में भी हो रहे नई ट्रिक के डिजिटल अरेस्ट… रहें सावधान …  रायपुर पासपोर्ट अधिकारी बना निशाना… UP में लड़की से भी 6 लाख ठगे…

Spread the love

रायपुर, 16 अक्टूबर 2024, 10.05 hrs : रायपुर के एक पासपोर्ट अधिकारी से दबंगई कर 50 लाख की ठगी की गई । दुर्ग का निकला ठग । इस तरह के मामलों में बड़े अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर भी लुटा चुके हैं लाखों रुपये । इसीलिए कह रहे हैं, इस त्यौहारी सीज़न में तो सावधान रहिये । कोई भी link click करने से पहले पूरी तरह से जाँच लें । पता नहीं कब क्या हो जाये । सायबर ठग ऐसे मौके का ही फायदा उठाते हैं ।

19 सितंबर को रायपुर के पासपोर्ट अधिकारी अभिजीत दत्ता को दुर्ग के प्रभात शर्मा ने ठगी का शिकार बनते हुए 5 लाख रूपये ठग लिये । प्रभात शर्मा ने खुद को ACB अफ़सर होने का धौस दिखा कर दत्ता से 5 लाख रूपये ठग लिए । पासपोर्ट अधिकारी ने कर्ज़ ले कर ठग को दिए ।

इसी तरह, हाल में उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवती के साथ साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की खतरनाक घटना घटी. लड़की से पहले 6 लाख रुपये ठगे गए और फिर 5 लाख रुपये का लोन लेकर उससे ठगी की गई ।

बीते दिनों देश में साइबर क्राइम के मामले जिस तेजी से बढ़े उतनी ही तेजी से ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसी चीज भी सामने आई है. ये एक प्रकार से किसी को मेंटली कंट्रोल करने जैसा होता है और एक फोन कॉल से इसके जाल में फंस चुके लोग इसे भयानक बताते हैं और लाखों रुपये भी गंवा देते हैं.

डिजिटल अरेस्ट में ठगों की नई ट्रिक
अब इसी डिजिटल अरेस्ट में ठगों ने एक और ट्रिक शुरू कर दी है । इसमें जब किसी के पास पैसा न हो वे उसका लोन कराकर उससे पैसा लूट ले रहे हैं । हैरानी की बात है कि पीड़ित ऐसे जालों में बड़े ही आराम से फंसते दिख रहे हैं ।

‘आपके पार्सल में ड्रग्स मिला है’
उसे सीधे इन बातों से डराया गया कि उसे नाम के पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान है. जब उसने कहा कि मैंने तो कोई पार्सल भेजा ही नहीं है तो उसकी कॉल कथित मुंबई साइबर क्राइम को ट्रांसफर कर दी गई । यहां पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई बताकर उसकी कॉल ट्रांसफर की गई ।

6.50 लाख लेकर भी नहीं छोड़ा पीछा
घबराकर उसने साढ़े छह लाख रुपये ट्रांसफर कर भी दिए. हैरत की बात  है कि जालसाजों ने इतने के बाद भी महिला का पीछा नहीं छोड़ा । ठगों ने उससे जेल जाने से बचने के लिए पांच लाख रुपये और ट्रांसफर करने के लिए कहा । महिला ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो ठगों ने पर्सनल लोन लेने के लिए कहा ।

5 लाख लोन लेकर लड़की ने दिए और पैसे
फिर घबराई महिला ने 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन तक लिया और ठगों द्वारा बताए गए खाते में फिर से रकम ट्रांसफर कर दी । बड़ी ठगी हो जाने के बाद महिला से और पैसा मांगा गया तब उसे ठगी की आशंका हुई । अब उसने साइबर क्राइम पोर्टल व साइबर थाने में शिकायत की । पुलिस मामले की जांच कर रही है और जिन खातों में रकम गई है, उन खातों के बारे में पता लगा रही है ।

पर आपके पैसे तो गये ना ? पता हीं, मेहनत से कमाये गये पैसे वापस मिलते भी हैं या नहीं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *