रायपुर, 15 अक्टूबर 2024, 17.20 hrs : छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दी है ।
रायपुर दक्षिण में 13 नवंबर को मतदान होगा । 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे । इस सीट के लिए नामांकन की 18 अक्टूबर से शुरू होगी । चुनाव आयोग ने बताया है कि नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी । 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी । नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है । बता दें कि
रायपुर दक्षिण सीट से विधायक चुने गये, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा लोकसभा चुनाव लड़वाया गया और उनकी जीत के बाद, खाली हुई थी रायपुर दक्षिण एक मात्र ऐसी सीट है, जहां उपचुनाव हो रहे हैं ।
दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी में इस उपचुनाव को लेकर भारी उत्साह है । पर किसी दल में अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है ।
कैसा है रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव का टाइम टेबल :
18 अक्टूबर को जारी होगा नोटिफिकेशन,
25 अक्टूबर नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख,
30 अक्टूबर तक लिए जा सकेंगे नाम वापस,
13 नवम्बर को होगा मतदान
23 नवम्बर को होगी मतगणना