नवीनतम घोषित जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने बाबत।
रायपुर । 23 अक्टूबर 2019 कोरबा लोकसभा से सांसद श्रीमति ज्योत्सना चरणदास महंत कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी जिला, ब्लॉक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं ।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में जागरूकता, सुधार एवं विकास के लिये आज श्रीमती महंत ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल को छत्तीसगढ में उनके क्षेत्र के नवीनतम घोषित जिले, गौरेला, पेन्ड्रा, मरवाही में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने को लेेे कर पत्र लिखा है ।
कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने पत्र में लिखा कि, छत्तीसगढ के नवीनतम घोषित जिला गौरेला, पेन्ड्रा, मरवाही में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित होने से जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी, प्रदेश की उन्नति के लिए सकारात्मक कदम होगा ।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ प्रदेश, देश के ह्दय स्थल में स्थित है, खनिजों के अकूत भंडार, प्रदेश के विकास की धुरी है । प्राकृतिक साधनों से भरेपूरे छत्तीसगढ राज्य को धान का कटोरा के साथ खनिजों का संग्रहालय भी कहा जाता रहा है । छत्तीसगढ राज्य कुल 1,35,192 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में स्थित है एवं कुल 28 जिलों एवं 05 संभागों में बंटा हुआ है । यहां लगभग कुल 2.7 करोड जनसंख्या निवास कर रही है, जिसका एक बडा हिस्सा लगभग 30.62 प्रतिशत जनजातियां वर्ग का है तथा कुल जनसंख्या की 23.24 प्रतिशत जनसंख्या शहरों में निवास कर रही है । वर्तमान छत्तीसगढ रीजन में लगभग 42 केन्द्रीय विद्यालय संचालित है ।
सांसद, श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि, किसी भी राष्ट्र का विकास उसकी अच्छी स्कूली शिक्षा पर निर्भर करता है, केन्द्रीय विद्यालय संगठन के दृष्टि एवं उद्देश्य के तहत अपनी व्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण अंग विद्यार्थी को जीवन की परीक्षा के हेतु तैयार करना है ताकि वह एक शिक्षित नागरिक होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार व्यक्ति भी बने जो राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा कर सके। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एन.सी.ई.आर.टी.) इत्यादि जैसे अन्य निकायों के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग तथा नवाचार को सम्मिलित करना, बच्चों में राष्ट्रीय एकता और भारतीयता की भावना का विकास करना । उच्च गणवत्ता वाले शैक्षिक प्रयासों के माध्यम से उतकृश्ठता प्राप्त करने के लिये ज्ञान/मूल्यों को प्रदान करने और छात्रों की प्रतिभा, उत्साह और रचनात्मकता का पोषण करने को दृष्टिगत रखते हुए एक केन्द्रीय विद्यालय नवगठित जिला गौरेला, पेन्ड्रा और मरवाही जो कि मेरे संसदीय क्षेत्र में आता है, में स्थापित किया जाये ।