चुनावी वर्ष में बिजली विभाग के अधिकारियों नें कांग्रेस को निपटाने की ली सुपारी …

Spread the love

रायपुर, 24 मई 2023, 15.10 hrs : क्या छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की सुपारी कुछ बड़े अधिकारियों ने ले लिया है ? मई माह की भीषण गर्मी में बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों का तुगलकी फरमान । सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे प्लांड मेंटेननस की गुहार देते हुए बिजली सप्लाई बंद कर दी जा रही है । इसकी बानगी देखिये :

“Power supply from 11KV Medishine Feeder will be affected from 09:00 to 14:00 on 24.05.23 for Planned Maintenance. Dial 1912 for any query.”

मई की भरी दोपहरी में 5 घंटे बिजली बंद करना वो भी कोई इमरजेंसी या आपात स्थिति में नही पर प्लांड या पूर्व नियोजित तरीके से तो उसे क्या समझा जाये ?

एसी कमरों में बैठे अधिकारियों को 42/45° तापमान का अंदाज़ा नहीं हैं । सुबह ही यदि पावर कट होने से बड़े बुज़ुर्ग, बच्चे, विद्यार्थियों क्या स्थिति होती है ।

किसी भी फीडर को बंद करने के पहले इसकी सूचना बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को कर के उनकी अनुमति लेनी होती है। तो क्या 24 घंटे एयरकंडीशनर में बैठने वाले अधिकारियों को मई की गर्मी के दोपहरी में 5 घंटे बिजली गुल होने की पीड़ा समझ आता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *