पाकिस्तानी मूल के तारिक़ फ़तेह का निधन…

Spread the love

नई दिल्ली, 24 अप्रैल 2023, 20.45 hrs : कनाडाई लेखक और स्तंभकार, पाकिस्तानी मूल के, 73 वर्षीय तारेक फतेह का आज सोमवार को निधन हो गया । वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे । उनकी बेटी नताशा ने उनके निधन की पुष्टि की है ।

तारेक की बेटी नताशा ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब का शेर, हिंदुस्तान का बेटा, कनाडा का प्रेमी, सच्चाई का पैरोकार, न्याय के लिए लड़ने वाला, दबे-कुचलों और शोषितों की आवाज तारेक फतेह नहीं रहे ।

तारेक फतह का जन्म 1949 में पाकिस्तान में हुआ था । 1980 के दशक की शुरुआत में वो कनाडा चले गए । उन्होंने कनाडा में एक राजनीतिक कार्यकर्ता, पत्रकार और टेलीविजन होस्ट के रूप में काम किया है और कई किताबें लिखी हैं, जिनमें “चेज़िंग ए मिराज: द ट्रैजिक इल्यूजन ऑफ ए इस्लामिक स्टेट” और “द ज्यू इज नॉट माई एनीमी: अनवीलिंग द मिथ्स द फ्यूल मुस्लिम एंटी” शामिल हैं ।

इस्लाम पर अपने प्रगतिशील विचारों और पाकिस्तान पर उग्र रुख के लिए तारिक़ जाने जाते थे । उन्होंने खुद को ‘पाकिस्तान में पैदा हुआ भारतीय’ और ‘इस्लाम में पैदा हुआ पंजाबी’ कहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *