2019 के आम चुनावों के बाद चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश मे विधानसभा उपचुनाव की घोषणा केआर दी है । सितंबर 23 को उपचुनाव होने हैं जिसके लिए काँग्रेस ने कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं ।
काँग्रेस की अंतरीम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आ 5 नामों पर मुहर लगाई है जिनमे गंगोह से नौमान मसूद, लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह, माणिकपुर से श्रीमती रंजना पांडे, प्रतापगढ़ से नीरज त्रिपाठी और जैद्पुर से तनुज पुनिया का नाम प्रमुख हैं ।
ज्ञात हो कि उत्तरप्रदेश के साथ साथ छत्तीसगढ़ मे भी दो उपचुनाव होने थे जिनमे कांकेर विधानसभा के विजयी भाजपा विधायक को भाजपा ने लोकसभा चुनाव लड़ कर जीतने से यह सीट खाली हुई थी और दांतेवाड़ा विधानसभा के भाजपा विधायक भीमा मांडवी की नक्सलियों ने नृशंस ह्त्या केआर दी थी जिससे भी यह सीट खाली हुई थी ।
दांतेवाड़ा सीट पर चुनाव की घोषणा तो हो गई जिसमे काँग्रेस ने देवती कर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने भीमा मांडवी की पत्नी ओजस्वी मांडवी पीआर दांव लगाया है । काँग्रेस और भाजपा, दोनों दलों के प्रत्याशी कल नामांकन भरते समय पूरी ताकत दिखने की तैयारी मे हैं ।