कोरोना संक्रमण से चिंतित सोनिया गांधी ने आज भूपेश बघेल से पूछा यहां का हाल……

Spread the love

रायपुर, 02 जनवरी 2022, 12.55 hrs : देश मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे से चिंतत काँग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां की स्तिथि पर जानकारी ली ।

सोनिया गांधी की चिंता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जायज बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर को थामने के पूरे इंतज़ाम किये जा रहे हैं । अस्पतालों में बेड और ऑक्सिजन का पूरा इंतज़ाम है । प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है ।वहीं एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों में भी सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेबताया कि कोरोना के साथ ही ओमिक्रॉन  के संभावित खतरे से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली गई है । वहीं सीएम बघेल ने कल से शुरू हो रहे 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *