नई दिल्ली, 19 नवम्बर 2021, 9.15 hrs : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह अपने सम्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार किसानों की तीनों बिल वापस लेगी । किसानों को भी अपना आंदोलन वापस लेना चाहिये ।
आज गुरु पूर्णिमा के दिन, लगभग 20 मिनट के अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने गुरुनानक देव जी के नाम का ज़िक्र करते हुए कहा कि चलो आज नई शुरुआत करते हैं । किसानों के तीनों बिल अगले स्पेशल स्तर में समाप्त करने का प्रस्ताव लेकर उसे वापस लिया जाएगा । किसान हमारी प्राथमिकता है
प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत प्रयासों के बाद भी हम किसानों को समझ नहीं पाए । इस बार सन्सद में इसकी प्रक्रिया पूरी करेंगे ।
प्रधानमंत्री के इस ऐलान को आनेवाले चुनाव से जोड़ा जा रहा है । 26 नवम्बर को किसानों के आंदोलन को एक साल हो जाएगा ।
इधर किसानों ने एलान किया है कि जबतक उनकी मांगे पूरी नही होती और उनके नेता निर्देशत नहीं करते तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा ।