टाटा ग्रुप अब एयर इंडिया का नया मालिक बना…

Spread the love

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2021, 11.55 hrs : टाटा संस ने घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए टाटा संस ने बोली जीती । अब टाटा ग्रुप नया मालिक है एयर इंडिया का । 

मंत्रियों के एक पैनल ने एयरलाइन के अधिग्रहण के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है । इस पर कुछ दिनों में आधिकारिक घोषणा की जाएगी ।

67 साल बाद होगी ‘घर वापसी’ :

टाटा के साथ सरकार का सौदा पक्का होने पर विमानन कंपनी की 67 साल बाद ‘घर वापसी’ होगी ।

अक्तूबर 1932 में टाटा समूह ने  टाटा एयरलाइंस के नाम से एयर इंडिया की शुरुआत की थी । 1947 में देश की आजादी के बाद एक राष्ट्रीय एयरलाइंस की जरूरत महसूस हुई । ऐसे में भारत सरकार ने एयर इंडिया में 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया । इसके बाद 1953 में भारत सरकार ने एयर कॉर्पोरेशन एक्ट पास किया और फिर टाटा समूह से इस कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीद ली ।

डील के तहत एयर इंडिया का मुंबई में स्थित हेड ऑफिस और दिल्ली का एयरलाइंस हाउस भी शामिल है । मुंबई के ऑफिस का बाजार मूल्य 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मौजूदा समय में एयर इंडिया 4400 घरेलू उड़ानें और विदेशों में 1800 लैंडिंग और पार्किंग स्लॉट को कंट्रोल करती है ।

टाटा की बोली स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह द्वारा लगाई गई बोली से लगभग 5,000 करोड़ रुपये अधिक है । रिपोर्ट में कहा गया कि सरकारी सूत्रों ने उन रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है, जिसमें रिजर्व प्राइस को 15,000-20,000 करोड़ रुपये बताया गया है ।

एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया जनवरी 2020 में ही शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें लगातार देरी हुई । अप्रैल 2021 में सरकार ने एक बार फिर योग्य कंपनियों से बोली लगाने को कहा । 15 सितंबर बोली लगाने का आखिरी दिन था । साल 2020 में भी टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया के अधिग्रहण को लेकर रुचि पत्र दिया था ।

सरकार ने 2017 से ही एयर इंडिया की नीलामी के प्रयास शुरू कर दिए थे, लेकिन तब कंपनियों ने रुचि ही नहीं दिखाई थी । इसके बाद सरकार ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओएल) के नियमों में ढील दी जिसके बाद कर्ज में डूबे एयर इंडिया को खरीदने में कुछ कंपनियों ने रुचि दिखाई । नए नियमों के तहत ही कर्ज के प्रावधानों में नरमी बरती गई ताकि स्वामित्व वाली कंपनी को पूरा कर्ज न वहन करना पड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *