रायपुर सहित कई संभाग में येलो अलर्ट जारी… गरज के साथ भारी बारिश की संभावना…

Spread the love

रायपुर, 14 सितंबर 2021, 14.55 hrs :  मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है । सभी बड़े बांधों का जलस्तर बढ़ गया है । बारिश अगले कुछ दिनों तक जारी रहने से बाधों की हालात सुधार सकते हैं ।

मौसम विभाग के अनुसार आज भी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा संभाग में भारी बारिश की संभावना है । प्रदेश में कुछ दिनों से अधिकांश जिलों में बारिश जारी है । राजधानी रायपुर में भारी बारिश से नगर निगम के दावे फेल  है । एक हफ्ते से शहर के सड़कों के साथ-साथ शहर के नाली-गलियां पानी से उफ़न रहे हैं ।

घनघोर बारिश ने रायपुर—दुर्ग संभाग के बड़े बांध भर गए हैं।  3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चले गंगरेल बांध में 4 फीसदी तक पानी भर गया है । तेन्दुल में भेज 13 दिन में जलस्तर 17 फीसदी बढ़ गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *