नई दिल्ली, 01 अगस्त 2021, 17.55 hrs AICTE : भारत में इंजीनियरिंग संस्थानों में सीटों की कुल संख्या एक दशक में सबसे कम हो गई है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा स्तर पर इंजीनियरिंग सीटों की संख्या घटकर 23.28 लाख रह गई है जो कि 10 वर्षों में सबसे कम है.
संस्थान बंद होने और एडमिशन क्षमता में कमी के कारण इस वर्ष सीटों में 1.46 लाख की गिरावट आई है.
इतनी गिरावट के बावजूद, इंजीनियरिंग अभी भी देश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कुल सीटों का 80 प्रतिशत है. 2014-15 में, सभी AICTE मान्यता प्राप्त संस्थानों में इंजीनियरिंग की लगभग 32 लाख सीटें थीं. गिरावट की शुरुआत सात साल पहले हुई थी, जब कॉलेज बंद होना शुरू हुए थे. तब से, लगभग 400 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो चुके हैं.
हर वर्ष औसतन बंद हुए हैं 50 संस्थान :
2020 के अलावा 2015-16 से हर साल कम से कम 50 इंजीनियरिंग संस्थान बंद हुए हैं. इस वर्ष 63 को बंद करने के लिए AICTE की मंजूरी मिली है. नए इंजीनियरिंग संस्थान स्थापित करने के लिए तकनीकी शिक्षा नियामक की मंजूरी का आंकड़ा पांच साल के सबसे निचले स्तर पर है. 2019 में, AICTE ने 2020-21 से शुरू होने वाले नए संस्थानों को दो साल की मोहलत देने की घोषणा की थी. यह आईआईटी-हैदराबाद के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी की अध्यक्षता वाली एक सरकारी समिति की सिफारिश पर किया गया था. (news18.com)