छत्तीसगढ़ में ओलम्पिक में इंडिया का जोश बढ़ाने राजधानी रायपुर में जगह-जगह सेल्फी जोन…

Spread the love

रायपुर, 09 जुलाई 2021, 18.35 hrs : टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जगह-जगह सेल्फी जोन बनाए जाने की तकनीक अपनाई है । 

खेल-प्रेमी इन जगहों पर अपनी सेल्फी लेकर अपनी वाल के साथ-साथ छत्तीसगढ़ खेल विभाग के फेसबुक पेज पर खास हैशटैग I#Cheer4India Tokyo 2020 Olympic ‘‘आई#चीयर फाॅर इंडिया टोक्यो 2020 ओलम्पिक’’ के साथ पोस्ट कर सकेंगे ।

छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री उमेश पटेल ने शुभकामनाएं देते हुए भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ के सभी खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं आम नागरिको का उत्साह बढाया है । उनके निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर बूढ़ातालाब पर्यटन क्षेत्र एवं तेलीबांधा तालाब – मरीन ड्राइव में फोटो/सेल्फी जोन स्थापित किए गए हैं । साथ ही पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के प्रवेश द्वार में भी सेल्फी जोन स्थापित किए जा रहे हैं । इसके साथ ही भारतीय ओलम्पिक संघ एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा रोड टू टोक्यो 2020 क्विज का ऑनलाईन आयोजन भी किया जा रहा है । क्विज में भाग लेने के लिए सभी आयुवर्ग के प्रतिभागी https://fitindia.gov.in/road-to-tokyo-2020/Ngwjw1F8RQ+K9gjvFTXYqg अथवा http://shorturl.at/qcotx के माध्यम से शामिल हो सकते हैं । विजेता प्रतिभागी को इंडियन टीम की जर्सी उपहार में मिलेगी तथा भारतीय ओलम्पियन खिलाड़ियों से मिलने का मौका भी मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *