हफ्तेभर और बढ़ सकता है लॉक डाउन… कोरोना चला गया मानना होगी बड़ी भूल – सिंहदेव…

Spread the love

रायपुर, 12 मई 2021, 9.15 hrs : छत्तीसगढ़ में अलग अलग दिनों से अलग अलग जिलों में लॉक डाउन लगा हुआ है जो कुछ कुछ दिनों में बढ़ता ही जा रहा है ।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि लॉक डाउन खुलेगा पर कोरोना चला गया है ये मानना बड़ी भी होगी ।

बेकाबू कोरोना की स्थिति के बाद टोटल लॉक डाउन कर दिया गया था । सब्जी, राशन, किराना सब बन्द था । फिर संक्रमण कम होने पर कुछ रियायतें मिली । अब 14 या 17 मई के बाद ये रियायतें कुछ और मिल सकती हैं ।

अब 17 मई से खुलने वाला लॉक डाउन, कुछ और रियायतों के साथ फिर एक के लिए बढ़ सकता है । पुलिस और प्रशासन इस पर मंथन कर रहा है । लॉक डाउन बढ़ाने और कारोबारों को छूट देने पर हो सकता है फैसला ।

माना जा रहा है कि शादी के मौसम में कपड़ा, जूता चप्पल इत्यादि पर छूट मिल सकती है । दरअसल, बीते हफ्ते से कोरोना के पोसिटिव मामलों में कुछ कमी आई है । इसलिए सम्भव है कि ज़रूरी और शादी ब्याह से जुड़ी दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की छूट मिल सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *