पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजे… चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार TMC 51% मतों के साथ 196 सीटों की बढ़त पर… असम में बीजेपी की बढ़त बरकरार …

Spread the love

कोलकाता, 02 मई 2021, 10.45 hrs : 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में संभावित नतीजे आ रहे हैं । बंगाल में बीजेपी के जी तोड़ प्रयासों और कोरोना संक्रमण की अनदेखी करने के बाद भी चौथे चरण गिनती के बाद TMC को 196 सीटों की बढ़त मिल रही है ।

चुनाव आयोग से 8 चरण को कम करने की हाथ जोड़कर विनती करने के बाद भी लोगों के जीवन की अनदेखी की गई और 8 चरणों मे 1 माह तो चुनाव चले । और बीजेपी ने कोरोना के संकट को छोड़ कर विशाल रैलियां की । काँग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस कोरोना काल मे, बंगाल में रैलियां नहीं करने की घोषणा की । इसका परिणाम रहा कि प्रशांत किशोर की घोषणा के अनुसार अभी तो बीजेपी को 89 सीटों पर बढ़त मिल रही है ।

नतीजों का आंकलन 2 बजे बाद तक ही सामने आएंगे । वैसे, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नन्दीग्राम से 8 हज़ार वोटों से पिछड़ रही हैं । नतीजों पर हमारी नज़र बराबर बनी हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *