गंगा नदी के तट पर होने वाले वार्षिक कार्यक्रम में पवित्र नदी में डुबकी लगाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं । इसने देशभर में कोरोना के मामले बढऩे को लेकर चिंता बढ़ा दी थी ।
आज सुबह, साधु और भक्तों की बड़ी भीड़ ने शाही स्नान के लिए मुख्य घाट, हर की पौड़ी में डुबकी लगाई । ये सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का तीसरा प्रमुख स्नान था । राज्य सरकार ने कहना है कि दोपहर 2 बजे तक, 9,43,452 श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी । आज कुंभ के सबसे शुभ दिनों में से एक है ।
कुंभ का अगला महत्वपूर्ण दिन 27 अप्रैल निर्धारित है ।
मन जा रहा है कि राष्ट्रव्यापी आलोचना और कोरोना को लेकर चिंताओं के बीच, राज्य सरकार ने शक्तिशाली अखाड़ों या द्रष्टा समूहों को मनाने की कोशिश कर रही है ताकि वे हरिद्वार से चले जाएं । इसकी वजह है कुंभ में नजर आ रही रिकॉर्ड भीड़ । उत्तराखंड पुलिस के प्रमुख के अनुसार, दोपहर तक लगभग 10 लाख लोगों ने नदी में स्नान किया ।
कुंभ में कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं थी और न ही कोई साधु और उनके अनुयायी घाट पर मास्क लगाए हुए नजर आए । वे ऐसे ही घाट पर घूमते और नदी में डुबकी लगाते हुए नजर आए । उत्तराखंड में मंगलवार को 1,925 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए । यह एक दिन में सामने आए संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है । वहीं हरिद्वार में दो दिन में 1,000 मामले सामने आए हैं ।