छत्तीसगढ़ में खादी एवं ग्रामउद्योग बोर्ड के समान अब मिलेंगे मॉल में…

Spread the love

रायपुर 17 दिसंबर 2020, 18.45 hrs : छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामउद्योग बोर्ड द्वारा लगातार महिला समुह द्वारा बनाई समिग्रीयों को लोगों तक पहुँचाने और छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का निरंतर प्रयास जारी है ।

इसी कड़ी में खादी ग्रामउद्योग बोर्ड द्वारा राजधानी के मॉल में खादी से बनी समिग्रीयों की प्रदर्शनी लगाई गई है । ये स्टॉल सुबह से लेकर शाम तक अगले 2 महीने तक लगाई जाएगी ।

बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी का कहना है छत्तीसगढ़ में हमेशा से ही महिलाओं को उनके विकास की ओर अग्रसर करने का प्रयास किया गया है । कांग्रेस सरकार के आने के बाद से ही हर वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के लिए अलग -अलग योजना चलाई है । हमारी बोर्ड द्वारा प्रदेश की तमाम महिलाओं को आज रोजगार मिला है और वो अपनी ग्रस्ति के साथ – साथ अपने पति को आर्थिक सहियोग भी कर रही है । हमारा उद्देश्य है उनके द्वारा बनाई गई समिग्रीयों को लोगों तक पहुँचाये । इसके साथ हमारा मानना है प्रदेश के लोगो को प्राकृतिक और ऑर्गनि चीज़े को लोगों तक पहुँचाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *