आबकारी विभाग में गड़बड़ी के आरोप…फरारी… आबकारी अधिकारी समुद्र राम सिंह गिरफ्तार…

Spread the love

रायपुर, 29 नवंबर 2020, 14.00 hrs : भाजपा शासन के दौरान आबकारी विभाग में गड़बड़ी का फरार आरोपी, आबकारी विभाग के रिटायर्ड अधिकारी समुद्र राम सिंह को गिरफ्तार किया गया है । EOW और ACB की 5 टीमों ने अलग-अलग जगहों में दबिश दी ।

अफसरों ने बोरियाकला स्थित निवास पर छापा मार कर उसे पकड़ा गया ।  समुद सिंह को गिरफ्तार कराने में मदद करने वाले को दस हजार रुपए का ईनाम भी था ।

समुद्र सिंह पर बीजेपी शासन के दौरान आबकारी नीति में बदलाव कर गड़बड़ी का आरोप है । उस पर प्रॉफिट मार्जिन, लो-क्वॉलिटी की शराब को आईएमएल की केटेगरी में रख कंपनियों-ठेकदारों को फायदा और टैक्स में गड़बड़ी की शिकायतों की पुष्टि हो चुकी है । इससे करीब 5 हजार करोड़ का नुकसान आंका गया है ।

समुद्र सिंह 24 अप्रैल 2019 से फरारी काट रहा था । उसके खिलाफ ईओडब्लू ने 4 अप्रैल 2019 को भ्रष्टाचार अधिनियम 2018 और कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था । अपराध कायम होते ही आरोपी अधिकारी फरार हो गया था.समुंद्र सिंह मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का निवासी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *