सातवीं बार नीतीश बने मुख्यमंत्री… साथ मे 2 उपमुख्यमंत्री और 14 मंत्रियों ने लिया शपथ…

Spread the love

पटना, 16 नवंबर 2020, 17.45 hrs : बिहार में राजभवन में नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण की । राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को बिहार के सीएम पद की शपथ दिलाई । मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार ने सातवी बार शपथ ग्रहण किया है ।

नीतीश कुमार के शपथ के तुरंत बाद दूसरे नंबर पर तारकिशोर प्रसाद और तीसरे नंबर पर रेणु देवी ने शपथ ली और बाकी के मंत्रियों का शपथ ग्रहण ली ।

जदयू नेता विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी और मेवा लाल चौधरी ने बिहार के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली । भारतीय जनता पार्टी के नेता मंगल पांडे और अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी बिहार के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली ।

मुख्यमंत्री की  शपथ ग्रहण करने पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है । साथ ही चुनाव से पहले किए नीतिश कुमार के वादों को एक बार याद दिलाया है ।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा की आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ । आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे ।

राजभवन में आयोजित समारोह में उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली. उनके साथ 14 और लोगों मंत्री पद की शपथ ली है । उनके शपथ ग्रहण करने के साथ ही लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है ।

उन्होंने कहा की आशा करता हूँ सरकार अपना कार्यकाल पुरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे । अपने ट्विटर हैंडल से उन्होंने लिखा है की 4 लाख बिहारीयों द्वारा बनाया गया बिहार1st, बिहारी1st विजन डॉक्यूमेंट आप को भेज रहा हूँ, ताकी उसमें से भी जो कार्य आप पुरा कर सकें वह कर दें । एक बार पुनः आप को मुख्यमंत्री बनने की और भारतीय जनता पार्टी को आप को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई ।

वहीँ तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया में लिखा की नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ । उन्होंने लिखा है की आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे ।

सुशील  मोदी के डिप्टी सीएम ना बनने पर छत्तीसगढ़ के  CM भूपेश बघेल ने बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दिया है । NDA पर हमला बोलते हुए दो जूनियरों को डिप्टी सीएम बनाने का राज पुछा है ।

छत्तीसगढ़ के  CM भूपेश बघेल ने कहा की बिहार में अभी जो NDA की सरकार बनी है वो कब तक टिकेगी ? आखिर सुशील मोदी जैसे इतने अनुभवी नेता को हटाकर और दो जूनियरों को डिप्टी सीएम बना रहे हैं इसके पीछे राज क्या है ? जब बिहार गया था तो यही चर्चा थी कि बंगाल चुनाव तक ये सरकार टिकेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *