आज सुबह, बेमेतरा में कैश वेन से नगद ढाई करोड़ लूट के मामले में पुलिस को ढाई घंटे में ही बड़ी सफलता मिली । मामले में ग्रामीणों की सहभागिता की इस पकड़ में अहम भुमिका है ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बडी तेज़ी से अपने नेटवर्क का इस्तमाल कर ग्रामीणों को सक्रिय किया । घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों की होंडा सिटी कार को ग्रामीणों ने बड़े साहस से रोक लिया । पुलिस ने कार और तीन आरोपियों से रक़म बरामद कर ली है ।
इतनी बड़ी लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी । कैश वेन में डेढ़ करोड़ रुपए थे जो बेमेतरा से नवागढ जा रही थी । झाल के पास लूट की घटना को तब अंजाम दिया गया, जब कैश वेन, झाल ग्राम के पास पंचर हो गई थी और लूट के समय कैश वैन का पंचर बनाया जा रहा था
इसी वक़्त, सफ़ेद होंडा सिटी में सवार चार लोग वैन के पास पहुँचकर गार्ड को क़ाबू में कर लिया और डेढ़ करोड़ रुपए लूट लिया ।
पुलिस को इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश थी, जिसकी घेराबंदी की जा चुकी थी । खबर आई है कि, चौथा आरोपी भी पकड़ा गया है । आईजी हिमांशु गुप्ता ने फरार एक अन्य आरोपी के पकड़े जाने की पुष्टि की है । आईजी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि ढाई घंटे के भीतर सभी आरोपी, अपराध में प्रयुक्त वाहन और लूटी गई रक़म बरामद कर ली गई है । उन्होंने पुलिस टीम को बधाई और ग्रामीणों धन्यवाद दिया ।