संभलिए : राजधानी में इस जगह एक ही दिन में आठ लोगों की मौत : सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले थे

Spread the love

रायपुर, 30 अगस्त 2020, 1.45 pm : आज राजधानी रायपुर के खमतराई के वीर शिवाजी वार्ड-16 में एक ही दिन में अलग अलग परिवार से आठ लोगों की मौत हुई है । अब परिजनों द्वारा सभी मृतकों को कोरोना जैसे लक्षण  बताये जा रहे हैं जिससे क्षेत्र में दहशत है । 

खमतराई के इस वार्ड में शनिवार को अलग अलग क्षेत्रों में आठ लोगों की मौत हो गई । विभिन्न प्रकार के बिमारियों से से जूझ रहे सभी लोगों में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण थे । क्षेत्र के इतने सारे लोगों की एक ही दिन में मौत से कोरोना का संदेह बढ़ गया है । हालांकि इनमें से किसी का भी कोविड ठेस नहीं कराया गया था । बताया जा रहा है कि यहां अब तक 50 से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं । तीन दिन पहले क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले तेलीबांधा निवासी 42 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हुई थी ।

सभी का अंतिम संस्कार खमतराई के स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया जिसमें प्रत्येक की शव यात्रा में 20 से 50 लोग शामिल भी हुए थे । ऐसे में कोरोना का खतरा अब क्षेत्र बढ़ने की आशंका है । जोन प्रभारी ईई सुभाष चंद्राकर ने बताया कि मौत की जानकारी मिली है । सभी किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त थे । टीम भेजकर जांच कराएंगे ।

मृतकों में वार्ड-16 के संन्यासी पारा निवासी केटी राव (52), ओम नगर के घनश्याम परमार (42), सतनामी पारा निवासी विशंभर बंजारे (70), रामबती लहरे (65), ब्रह्मदाई पारा निवासी प्रेमलाल सिन्हा (40), कमला बाई पवार (60), श्रीनगर निवासी गोविंद राव (65) समेत एक अन्य शामिल हैं।  इसकी पुष्टि पार्षद समेत रहवासियों ने भी की है ।  बहरहाल जानकारी सामने आने के बाद अब प्रशासन भी चौकन्ना हो गया हैं । घर घर सर्वे कराकर  कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच कराई जा रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *