छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की अलार्मिंग सँख्या 3 हज़ार पार, देखिए कहाँ कितने मरीज़ मिले । राज्य कोविड कंट्रोल प्रभारी बने डॉ. सुभाष पांडे

Spread the love

रायपुर, 02 जुलाई 2020, 22.25 hrs : कोरोना संक्रमण के मरीजों की सँख्या अलार्मिंग होती जा रही है । आज प्रदेश भर में शाम 6 बजे तक मिले 72 नए मरीज, राजधानी रायपुर में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 167 पर ।

आज प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों की कुल सँख्या 3013 हो गई है ।

देखिये आज कहाँ और कितने मरीज़ मिले : राजधानी रायपुर में 17 नए मरीजों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 167 पहुंच गई है । आज 59 स्वस्थ मरीज़ों डिस्चार्ज हुए । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है ।

बेमेतरा में 12, जगदलपुर में 10, बिलासपुर में 9, बलरामपुर में 7, जांजगीर चांपा में 5, दंतेवाड़ा में 4, सरगुजा में 3, कोरबा, रायगढ़, मुुंगेली, कांकेर और बालोद में 1-1 मरीज मिले हैं ।

प्रदेश में अब तक कुल 3013 पॉजिटिव केस मिले हैं वहीं एक्टिव केस की संख्या 637 है । 2362 मरीज अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं ।

इस बीच डर. सुभाष पाण्डे को स्टेट कोविड कंट्रोल प्रभारी बनाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *