नैनीताल में भूस्खलन… दुर्ग के 55 पर्यटक लोग फंसे… दुर्ग सांसद से मदद की गुहार… एयरलिफ्ट किये जा सकते हैं…

Spread the love

भिलाई, 19 अक्टूबर 2021, 21.35 hrs : भिलाई  स्टील क्लब सेक्टर 8 से एरोबिक क्लब के 44 महिलाओं सहित 55 लोग नैनीताल में हुए भूस्खलन में फस गए हैं । परेशान परिजनों ने दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल से मदद की गुहार लगाई ।

सांसद विजय बघेल ने तत्काल नैनीताल कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर राहत पहुंचाने का आग्रह किया है । इधर भिलाई की आईपीएस बेटी श्वेता चौबे ने भी जानकारी मिलने पर तुरंत दुर्ग के फंसे लोगों को सरकारी स्कूल में ठहराया और भोजन-पानी की व्यवस्था की जा रही है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील क्लब सेक्टर 8 से एरोबिक क्लब के 44 महिला सदस्य 6 पुरुष एवं 5 बच्चे 16 अक्टूबर को उत्तराखंड के नैनीताल गए हुए थे । वहाँ, वे गर्म पानी नामक जगह में पहुंचे तो वहां पर भूस्खलन होने पर वे सभी वहां फंस गए । किसी तरह उन्होंने दुर्ग में रहने वाले अपने परिजनों को मैसेज कर मदद की मांग की है ।

मैसेज मिलने के बाद परिजन यूनियन पदाधिकारी उज्जवल दत्ता के साथ सांसद विजय बघेल से मदद की गुहार लगाई । सांसद विजय बघेल ने बताया कि उनके द्वारा नैनीताल के कलेक्टर से चर्चा कर तत्काल राहत पहुंचाने का आग्रह किया है ।

वहाँ से किसी बच्चे ने अपने पिता प्रसन्नजीत दास से मोबाइल से मदद के लिये मैसेज किया । भूस्खलन के कारण और मोबाइल चार्ज नहीं होने से उनसे बात नहीं हो पा रही है ।

फिलहाल सभी प्रभावित काशी धाम स्थान पर एक स्कूल में रुके हैं।  सभी प्रभावितों को केवल एअरलिफ्ट करके ही बाहर निकाला जा सकेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *