बस ठान लिया है – “नहीं रुकेंगे नहीं थकेंगे, बढ़ते रहेंगे, बढते रहेंगे, बढ़ते रहेंगे”, “वक्ता मंच” द्वारा 50 दिनों से, बिना रुके, जरूरतमंदों को किया जा रहा हैं राहत सामग्री का वितरण

Spread the love

रायपुर, 22 मई 2020, 20.10 hrs : पिछले 30 सालों से सामाजिक एवं सांस्कृतिक सेवाओं में संलग्न, संस्था “वक्ता मंच” द्वारा लॉक डाउन के दौरान अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए, जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित किये जाने का कार्य आज लगातार 50 वे दिन भी जारी रखा है ।

“वक्ता मंच” के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि आज वार्ड क्रमांक 60 शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड की पार्षद श्रीमती सावित्री जय मोहन साहू के कर कमलों से वार्ड के आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को हरी सब्जियों का वितरण किया गया । वार्ड की विभिन्न बस्तियों में किये गये इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा हेतु आवश्यक जागरूकता संबंधी बाते बताई गई ।

साथ ही शहर में तेजी से फैल रहे पीलिया व मलेरिया जैसे रोगों से बचाव हेतु भी सुझाव दिये गये । इस अवसर पर वार्ड की महिलाओं ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने की मांग भी की । पार्षद श्रीमती सावित्री जयमोहन साहू ने कहा कि किसी संस्था द्वारा निरंतर 50 दिनों से राहत सामग्री का वितरण जारी रखना स्वयं में गर्व का विषय है । “वक्ता मंच” की पूरी टीम इस हेतु प्रशंसा की पात्र है । आज के वितरण कार्यक्रम में “वक्ता मंच” के संयोजक शुभम साहू, हरिओम साहू, दुष्यंत साहू, डॉ इंद्रदेव यदु, अरविंद राव, महिला इकाई की प्रभारी धनेश्वरी नारंग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *