अब कोरोना वायरस की जांच के लिए एक साथ लिये जा सकेंगे 5 सैंपल । पूल टेस्टिंग की प्रक्रिया अपनाई जा रही है – टीएस सिंहदेव का ट्वीट

Spread the love

रायपुर 15 अप्रैल, 2020, 12.00 hrs : प्रदेश में अब पूल टेस्टिंग किया जाएगा । स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि कोरोना सैंपल की जांच तेजी लाने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है । दरअसल, पूल टेस्टिंग से एक साथ 5 सैंपल की जांच हो सकेगी ।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए लैब द्वारा किए जा रहे टेस्ट की संख्या बढ़ाना जरूरी है । वैसे देखा जाए तो मामलों की संख्या अब भी कम है । किट की कमी को देखते हुए, परीक्षण किए गए किट की संख्या कम करने के लिए संदिग्ध कोरोना वायरस रोगियों के नमूनों का ‘पूल परीक्षण’ किया जायेगा ।

इस प्रक्रिया में एक परीक्षण में कई स्वैब नमूनों का परीक्षण शामिल होता है । यदि संयुक्त नमूना कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण करता है, तो नमूनों को व्यक्तिगत रूप से यह निर्धारित करने के लिए परीक्षण किया जाता है कि संक्रमण किसको है । यह व्यक्तिगत नमूनों के परीक्षण की तुलना में उपयोग किए गए परीक्षण किटों की संख्या को कम करता है ।

इस प्रक्रिया के तहत ‘प्रति परीक्षण किट में पांच नमूने उपयोग किए जाते हैं । इसलिए, 100 नमूनों के परीक्षण के लिए 25 से कम किट का उपयोग किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *