कल राजधानी रायपुर में 2 नए मरीज मिलने के बाद सड्‌डू, सांईनगर, बिरगांव, कैलाशनगर और चंगोराभाठा हुए कंटेनमेंट जोन

Spread the love

रायपुर, 31 मई 2020, 11.35 hrs : राजधानी में शनिवार को 2 नए मरीज मिलने के साथ प्रशासन ने नए कंटेनमेंट जोन की घोषणा कर दी है । चार इलाकों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है जिन्हें सील कर दिया गया है । वहां पर बेरीकेड्स लगाने के साथ फोर्स भी तैनात किया गया ।

तीन कंटेनमेंट जोन बिरगांव और भनपुरी इलाके में और एक चंगोराभाठा में है । संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को देर रात तक क्वारेंटाइन किया गया । कुछ लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजके उनका सैंपल लिया गया हैं और इलाकों में आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है । सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी वालों को छूट दी जाएगी ।

पुलिस ने पास की व्यवस्था भी की है, लेकिन एक घर से सिर्फ एक व्यक्ति को ही पास जारी किया जा रहा है वह भी उनका उचित कारण को देखकर । बाकी लोगों को घरों पर रहने की हिदायत है । पूरे इलाके को सेनिटाइज किया जा रहा हैं । सुरक्षा के लिए वहां पर फोर्स लगाया गया है । कई रास्तों को बंद कर दिया गया है, ताकि बाहर से लोग आ जा न सकें ।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को बिरगांव इतवारी बाजार और कैलाश नगर मेटल पार्क रोड में मरीज मिला था । शनिवार को कैलाश नगर बंजारी नगर के पास एक 25 साल की युवती और चंगोराभाठा में 33 साल की महिला संक्रमित पाई गई है । इसलिए इन इलाकों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है । इसमें बिरगांव इतवारी बाजार, उरला रोड, कैलाश नगर, मेटल पार्क रोड, बंजारी नगर, रांवाभाठा और भनपुरी के कुछ हिस्से को बंद किया गया है । इन इलाकों में चारो ओर बेरिकेड्स लगाया गया हैं । जगह-जगज स्टॉपर लगाकर रास्ता ब्लाक किया गया है । देर रात चंगोराभाठा के एक हिस्से को भी सील कर दिया गया है । चारों इलाके के कुल 24 से ज्यादा जगह को चिन्हित करके बंद किया गया है । वहां पर लगातार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम जा रही है ।

इलाज के लिए आई युवती हुई संक्रमित :
दांत के दर्द से परेशान जांजगीर-चांपा की 25 साल की युवती अपने माता-पिता क साथ 22 मई को इलाज के लिए रायपुर आई थी । युवती का अंबेडकर अस्पताल में इलाज चल रहा था । वह कैलाशनगर में रिश्तेदार के यहां ठहरी थी । अस्पताल में इलाज के दौरान वह संक्रमित हो गई है । युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसे क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया । घर के बाकी 6 सदस्यों को होम क्वारेंटाइन किया गया है । वहीं चंगोराभाठा की 33 साल की महिला संक्रमित पाई गई है । उसके दो बच्चे है । महिला के घर पर एक ट्रक ड्राइवर किराए पर रहता है । उसके घर 24 मई को बीजापुर और दंतेवाड़ा से दो ड्राइवर आए थे जो कुछ दिनों तक वहां ठहरे थे । उसके बाद चले गए । पुलिस को शक है कि उनसे ही महिला संक्रमित हुई होगी क्योंकि महिला लॉकडाउन में पिछले ढाई महीने से कहीं नहीं गई है । उनका दुकान भी बंद है । महिला को अस्पताल भेज दिया गया है । पति और बच्चों को घर पर ही क्वारेंटाइन किया गया हैं ।

लोगों को पहुंचाया जा रहा है राशन :
पुलिस वाले जरूरतमंदों को राशन भी पहुंचाकर दे रहे हैं । वहां निर्माण भी बंद करा दिया गया है । उरला के गणपति फैक्ट्री को भी सील कर काम बंद करवा दिया गया है । वहां के कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन करने का फैसला लिया गया है । उनका सैंपल लिया जा रहा है। इस तरह कमल विहार के निजी अस्पताल के स्टाफ को भी कोरोना सैंपल लिया जा रहा है । उन्हें होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है ।

शहर के कंटेनमेंट जोन :
राजधानी में अब तक 13 मरीज मिल चुके है और 7 क्वारेंटाइन जाेन घोषित हो चुका है । अभी शहर के सांई नगर, भाटापारा, फाफाडीह रोड, सड्डू कॉलोनी, बीएसयूपी कॉलोनी, सेक्टर एरिया के आसपास के इलाके कंटेनमेंट जोन है । वहां अभी सख्ती जारी है । अब 4 नए इलाके जुड़ गए हैं । राजधानी में कुल 7 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं । हालांकि कुकुरबेड़ा को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है । वहां संक्रमित पाया गया युवक भी ठीक होकर आ गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *