बैंक हड़ताल स्थगित । 11 मार्च से शुरू होने वाली थी 3 ​दिवसीय बैंक हड़ताल, यूनियम का फैसला

Spread the love

नई दिल्ली, 29 फरवरी 2020, 22.15 hrs : बैंक कर्मचारियों के विभिन्न संगठनाओं की होने वाली तीन दिवसीय देशव्यापी हड़ताल अब टल गई है ।

बैंक कर्मचारियों के संगठन ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) ने इसकी जानकारी दी है । संगठन ने कहा कि शनिवार को मुंबई में भारतीय बैंक संगठन (IBA) के साथ हुई बैठक में सकारात्मक प्रगति होने के कारण हड़ताल टालने का फैसला लिया गया है ।

11 से 13 मार्च को होना हड़ताल : 11 मार्च से 13 मार्च के तक, लगातार 3 दिनों के लिए बैंक हड़ताल होने की संभावना थी । बैं​क कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर इंडिया बैंक एसोसिएशन (IBA) के साथ बीतचीत सफल नहीं रही थी, इसलिए हड़ताल का आह्वाहन किया गया था ।

5 दिन बैंक खोलने के मुद्दे पर चर्चा : बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों के संगठनों के समूह यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने इस हड़ताल का आह्वान किया था । ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बयान में कहा कि मुंबई में विभिन्न कर्मचारी संगठनों की आईबीए के साथ बैठक हुई जिसमें सप्ताह में पांच ही दिन बैंक खोलने तथा वेतन में 15 फीसदी वृद्धि जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई ।

IBA विभिन्न संगठनों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर बातचीत के लिये राजी हो गया है । वेतनवृद्धि को लेकर बैंक कर्मचारियों के संगठन 31 जनवरी और एक फरवरी को पहले ही दो दिवसीय हड़ताल कर चुके हैं । बैंक संगठनों हर दूसरे शनिवार की छुट्टी के भी विरोध में है ।

हालांकि, इंडियन बैंक एसोसिएशन ने 5 दिवसीय कार्य सप्ताह के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था । उनका कहना है कि भारत में पहले से ही पब्लिक छुट्टीयां अधिक है । ऐसे में हर शनिवार और ​रविवार को बैंक की छुट्टी से आम लोगों को परेशानी हो सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *