जनवरी में बैंक में रहेंगी 10 दिनों की छुट्टियां । नए साल की छुट्टियों के विषय में जानने लोग हैं उत्सुक

Spread the love

साल 2020 में जनवरी की ठंड में आप अपने रोज़ के काम से कुछ दिनों की छुट्टियां ले कर परिवार के साथ आनंद उठाने चाहते हैं । तो कर लीजिए छुट्टियों की तैयारी ।

प्रत्येक माह की तरह जनवरी 2020 में भी बैंक और अन्य दफ्तरों में कितनी छुटियाँ हैं, ये जानने की सबको है उत्सुकता । तो नए साल की शुरुआत, जनवरी में ही बैंकों और अन्य केंद्रीय और राज्यों के दफ्तरों में छुट्टियों की बरसात होने वाली है ।

अन्य माह की तरह आम छुटियां तो रहेगी ही, साथ मे कुछ और छुटियों को मिला कर, जनवरी में, RBI के अनुसार, कुल 10 दिनों की छुटियाँ होंगी । ये अलग बात है कि प्रत्येक राज्यों में छुटियों में कुछ कम-बेशी हो सकता है ।

वैसे, बैंकों में रविवार और दो शनिवार की छुट्टियां तो होती ही हैं । जनवरी माह में बैंकों में 5 रविवार तथा दूसरे और चौथे शनिवार को मिला कर कुल 7 छुटियाँ तो होंगी ही । इसके अलावा प्रत्येक राज्य के अनुसार कुछ खास छुटियाँ भी रहेंगी । सभी से निवेदन है कि अपनी छुटियाँ, बैंकों की छुट्टियों से मिला कर तय करें ।

इन छुटियों के कारण बैंकों से सम्बंधित कामों पर भी असर पड़ेगा तथा ATM में, cash की कमी भी हो सकती है ।

प्रत्येक राज्यों के अनुसार जनवरी में होने वाली छुटियाँ इस प्रकार हैं :
1 जनवरी – बुधवार को देश के सभी बैंक बन्द रहेंगे
2 जनवरी – गुरुवार को केरला में मन्नम जयंती
और देश के कई राज्यों में गुरु गोबिंद सिंह जयंती
11 जनवरी – 2nd Saturday तथा मिज़ोरम में मिशनरी दिवस
15 जनवरी – बुधवार – भोगी/पोंगल/मकर संक्रांति/भोगाली बिहू/टुसु पूजा/लोहड़ी/हाडागा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, आसाम, पंजाब और महाराष्ट्र
16 जनवरी – गुरुवार – तिरुवल्लुवर दिवस, – पुडुचेरी और तमिलनाडु
17 जनवरी – शुक्रवार – उज़्हावर- तिरुनल/पोंगल, पुडुचेरी और तमिलनाडु
23 जनवरी – गुरुवार – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती – पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, ओडिसा और आसाम
25 जनवरी – शनिवार – सोनम लहोचार/हिमाचल स्टेटहुड दिवस -सिक्किम और हिमाचल प्रदेश
25 जनवरी – शनिवार – पूरे देश मे चौथे शनिवार की छुट्टी
30 जनवरी – गुरुवार – वसंत पंचमी – अनेक राज्यों में
31 जनवरी – शुक्रवार – आसाम का स्थानीय त्योहार

अब इन छुटियों के अनुसार आप अपना वेकेशन तय कर छुटियों का आनंद ले सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *