सारंगढ़ महल से चोरी हुई चांदी की  बेशकीमती, 2800 ई. की 2 ट्रे, पुलिस ने की बरामद…

Spread the love
सारंगढ़, 05 नवंबर 2020, 0.30 hrs : पुलिस ने सारंगढ़ महल से अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी की हुई बेशकीमती चांदी के ट्रे को, 24 घंटे के भीतर ही दो आरोपियों से बरामद किया गया है ।

सारंगढ़ महल में 1800 ई. के चार-चार किलो वजनी, दो चांदी के ट्रे किचन में रखी हुई थी । एक नवंबर की रात्रि से दोनों ट्रे ग़ायब थीं । महल से बेशकीमती ट्रे के चोरी जाने की जानकारी होने पर महल की देखरेख करने वाले भरत कटकवार द्वारा सारंगढ़ पुलिस को सूचना दिया गया । सारंगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक द्वारा मोबाइल पर एसपी रायगढ़ को महल से बहुमूल्य वस्तुओं की चोरी हो जाने की जानकारी दी गई जिस पर एसपी रायगढ़ द्वारा जल्द चोरी गई मशरूका बरामदगी के निर्देश सारंगढ़ टी.आई. को दिया ।

अज्ञात चोरी की पतासाजी के लिये पुलिस लाईन से ट्रेकर डॉग *रूबी* व डॉग मास्टर विरेन्द्र अनंत को सारंगढ़ रवाना होने के निर्देश दिये गए । भरत कटकवार की रिपोर्ट पर 4 नवंबर को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 732/20 धारा 457,380 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । सारंगढ़ पुलिस, डॉग मास्टर और ट्रेकर डॉग रूबी के साथ महल पहुंचे । डॉग मास्टर द्वारा महल के किचन से रूबी को कुछ वस्तुओं का स्मैल कराया गया जिसके बाद पुलिस डॉग सीधे रेंजरपारा के राहुल साहनी (19 साल) के घर जा पहुंची और राहुल साहनी को देखकर भौंकने लगी ।

सारंगढ़ पुलिस ने संदेह पर राहुल साहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ किये तब उसने अपने साथी अभिषेक उर्फ छोटू शर्मा (19 साल) चौहानपारा के साथ 1 नवंबर की रात, महल के किचन से चोरी की बात स्वीकार की । आरोपियों के घर से 6 लाख 17 हजार कीमत के चांदी के 02 ट्रे को बरामद की गई है । दोनों आरोपी – अभिषेक उर्फ छोटू पिता सुमंत कुमार शर्मा, निवासी चौहान पारा सारंगढ़ और राहुल साहनी पिता राजेश साहनी, निवासी रेंजर पारा सारंगढ़ को गिरफ्तार कर शीघ्र रिमांड पर भेजा जा रहा है ।

इस चोरी का शीघ्र खुलासा करने में थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण पुरी, प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, धनेश्वर उरांव, आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवर, श्याम प्रधान एवं डॉग मास्टर विरेन्द्र अनंत व पुलिस डॉग रूबी की मुख्य भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *