ACS बने दो आईएएस रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू, विभाग रहेंगे यथावत

Spread the love

रायपुर : 14 जनवरी 2020 : राज्य सरकार के दो प्रिंसिपल सेक्रेटरी का प्रमोशन कर, उन्हें एडिशनल चीफ सिकरेट्री बना दिया है । सामान्य प्रशासन विभाग ने आज शाम इसका आदेश भी जारी कर दिया ।

छत्तीसगढ़ सरकार के दो प्रमुख सचिवों को प्रमोट किया गया है । 91 बैच की रेणु पिल्ले और 92 बैच के सुब्रत साहू हुए प्रमोट ।

दोनो अधिकारी, ACS बनने के बाद भी इनके विभागो में कोई बदलाव नहीं होग । रेणु पिल्लै के पास कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा तथा रोजगार विभाग दूसरी ओर सुब्रत साहू के पास गृह और पंचायत बना रहेगा ।

रेणु पिल्लै और सुब्रत साहू को एसीएस बनाने के बाद मंत्रालय में अब एसीएस की चीफ सिकरेट्री को मिलाकर संख्या चार हो गई है । बता दें कि अभी तक सीएस आर पी मंडल के बाद सिर्फ अमिताभ जैन एसीएस थे ।

उच्च स्तर पर अफसरों की कमी का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने दोनों अफसरों को समय से पहले प्रमोशन देने के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी थी । असल में, एसीएस चीफ सिकरेट्री सवंर्ग में आता है । इसके लिए 30 साल की सर्विस जरूरी है ।

भारत सरकार से पत्र का जवाब न आने की स्थिति में 30 दिवस गुजर जाने के बाद सरकार ने आज दोनों अफसरों को एसीएस बना दिया । भारतीय प्रशासनिक सेवा वेतन अधिनियम के अनुसार राज्य सरकार के पत्र पर भारत सरकार अगर 30 दिवस में जवाब नहीं देगा तो उसके बाद राज्य सरकार प्रमोशन दे सकता है । 2004 बैच के आईएएस को भी इसी आधार पर सिकरेट्री बनाया गया ।

हालांकि, एक समय ऐसा भी था कि पांच-पांच, छह-छह एसीएस होते थे। लेकिन, बैजेंद्र कुमार और सुब्रमणियम के डेपुटेशन पर चले जाने और सीके खेतान के राजस्व बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद एसीएस संख्या घटकर एक पर आ गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *