कल, 25 मई से सुबह 4.30 बजे पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी, एयरपोर्ट एंट्री करते ही जूता होगा सेनेटाइज़, फ्लाइट की हर सीट पर मिलेगा पानी का बोतल, आरोग्य सेतु एप ना हो तो भी…

Spread the love

नई दिल्ली, 24 मई 2020, 11.30 hrs : कल, 25 मई से घरेलू उड़ान शुरू हो रही है, दिल्ली एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट सुबह 4.30 बजे उड़ेगी । इस शुरुआत में सिर्फ़ 2800 उड़ानों होंगी ।

सेल्फ चैक-इन : एयरपोर्ट पहुंचने के पहले आप, अपनी एयरलाइंस की वेबसाइट के माध्यम से सेल्फ़ चेक इन करना होगा जिसके प्रिंटआउट/बोर्डिंग पास साथ लेकर एयरपोर्ट आना होगा ।

एयरपोर्ट पर एंट्री पॉईंट से पहले बोर्डिंग पास प्राप्त करने के लिए सेल्फ़ चेक इन बूथ लगाए गए हैं । ऐसे ही कीओस्क आपको एयरपोर्ट में एंट्री के बाद भी मिलेंगे । यहां से आपको बोर्डिंग पास का प्रिंट आउट मिल जाएगा.

आरोग्य सेतु एप ज़रूरी है अगर न हो तो दूसरे उपाए भी हैं : एयरपोर्ट पहुँचने के पहले अपने मोबाईल पर आरोग्य सेतु एप ज़रूर डाउनलोड कर लें, ये ज़रूरी है । अगर किसी वजह से ये सम्भव नहीं हो पाता तो एयरपोर्ट पर ही उपलब्ध एक सेल्फ़ डिक्लेरेशन फॉर्म भर कर आप बता सकते हैं कि आप कोविड-19 संक्रमित नहीं हैं ।

लगेज एंड मील : आपका सामान 20 किलो से कम सामान हो । सिर्फ़ एक लगेज बैग ही allowed है, हाथ में कोई केबिन बैग नहीं ल सकते हैं ।

विमान में खाने का कोई इंतज़ाम नहीं होगा । खाना घर से खा कर आएं । पानी की बोतल हर सीट पर पहले से रखी मिलेगी । एयरपोर्ट की लॉबी में प्रतीक्षा के दौरान एचओआई एप डाउनलोड करके यात्री आस पास के फ़ूड शॉप से खाने की चीजें आर्डर कर सकते हैं ।

सेन्टाइज़ेशन : एयरपोर्ट पर हाथ सेनेटाइज़ करने के लिए ऐसी मशीन लगी है जिसे छूने की ज़रूरत नहीं होगी । सेंसर के माध्यम से ये काम करती है । दिल्ली एयरपोर्ट के T-3 टर्मिनल पर लगे कार्पेट में भी ऐसे केमिकल डाले गए हैं जिससे यात्रियों के जूते चलते समय ही सेनेटाइज़ हो जाएंगे ।

हर दस मिनट में बदल जाएगी एयरपोर्ट की लॉबी में हवा : सेंट्रल एसी के संक्रमण सम्बंधी ख़तरे को देखते हुए एयरपोर्ट के पूरे भीतरी हिस्से की हवा में हर दस मिनट में फ़्रेश एयर इंजेक्ट कराने की व्यवस्था की गई है । एयरपोर्ट में एंट्री से पहले यात्रियों का थर्मल कैमरे से टेम्प्रेचर लिया जाएगा ।

सोशल डिस्टेंसिंग : सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ज़मीन पर चिन्ह बने हैं । प्रत्येक लाईन के लिए एक से अधिक एयरपोर्ट स्टाफ़ या एयरलाईन स्टाफ़ मौजूद रहेगा जो फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करेगा । कई जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग कैमरे लगे हैं जो यात्रियों के शरीर के तापमान को रीड करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *