1989 बैच के IAS अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के नये चीफ सिकरेट्री बने … राज्य सरकार ने जारी किया आदेश….

Spread the love

रायपुर, 30 नवंबर 2020, 15.35 hrs : IAS अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के नये चीफ सिकरेट्री बने । पूर्व मुख्य सचिव आरपी मंडल के रिटायरमेंट के बाद राज्य सरकार ने अपने सबसे योग्य IAS अमिताभ जैन को राज्य का नया सीएस नियुक्त किया है ।

अब प्रदेश के विकास में उनके भी योगदान लम्बे समय तक जारी रहेगा क्योंकि वे जून 2025 में रिटायर होंगे । उनके पास अभी 5 साल का समय हैं ।

1989 बैच के IAS अमिताभ जैन तीसरे माटीपुत्र होंगे, जो छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे । इससे पहले विवेक ढांढ और अजय सिंह  भी छत्तीसगढ़िया चीफ सिकरेट्री रह चुके हैं । वर्तमान में अमिताभ जैन फाइनेंस विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे । शनिवार, 29 नवंबर को भूपेश कैबिनेट की बैठक में आरपी मंडल को कैबिनेट की तरफ से विदाई दे दी गयी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *