कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने 189 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन …

Spread the love
हैदराबाद, 21 मार्च 2021, 19.20 hrs : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), हैदराबाद ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 189 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च तय की है।

पदों की संख्या- 189

पद संख्या
फैकल्टी 47
सीनियर कंसलटेंट 7
जूनियर कंसलटेंट 17
स्पेशियल्टी स्पेशलिस्ट 5
कंसलटेंट (बोर्ड स्पेशलिस्ट) 8
सीनियर रेजीडेंट 80
सीनियर रेजीडेंट (बोर्ड स्पेशियल्टी) 16
सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट 1
जूनियर रेजीडेंट 3
जूनियर रेजीडेंट(बोर्ड स्पेशियल्टी) 5

योग्यता : विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है। ऐसे में एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।

आयु सीमा : इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 30 साल से 69 साल तय की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। विभिन्न पदों के मुताबिक आयु सीमा देखने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

जरूरी तारीखें

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख 16 मार्च
आवेदन शुरू होने की तारीख 18 मार्च
आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च
इंटरव्यू 27 मार्च से 17 अप्रैल

एप्लीकेशन फीस

  • एससी/एसटी/ईएसआईसी/महिला/भूतपूर्व सैनिक और पीएच- कोई फीस नहीं
  • अन्य सभी वर्ग – 500 रुपए

चयन प्रक्रिया : इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन चयन परीक्षा और इंटरव्यू पर आधार पर किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *