छत्तीसगढ़ में देर रात मिले 100 नये मरीज़, 3 अन्य की हुई मौत…

Spread the love

रायपुर, 20 अगस्त 2020, 00.05 hrs : अभी देर रात छत्तीसगढ़ फिर मिले 100 नये संक्रमित मरीज़ । इन नये मरीज़ों के साथ आज मिले हैं कुल 752 नये मरीज़ । वही अबतक मिले कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या हो गई है 17,585 । ऎक्टिव मरीज़ों की सँख्या भी बढ़कर हुई है कुल 6,236 । कोरोना का इलाज दवा से नहीं, सावधानी पूर्वक बचाव के उपायों से ही होगा ।

संक्रमण से आज देर शाम मृतकों की सँख्या 6 हो गई है, जिसे मिलाकर प्रदेश में अब तक 164 संक्रमित मरीज़ों की मौत हुई है ।

आज देर रात मिले 100 मरीज़ों के साथ कुल सँख्या : 🎂रायपुर में  291+29 = 320,   दुर्ग में 77 + 1 = 78, बिलासपुर 49,   रायगढ़ में 41 + 25 = 66,   सुकमा में 27,   बलौदाबाजार में 25 + 1 = 26,   कोरिया में 23 + 1 = 24,  राजनांदगांव में 18+26 = 44, गरियाबंद में 18 + 1 = 19, नारायणपुर में 12, कोंडागांव और बीजापुर में 9-9, बस्तर, दन्तेवाड़ा में 7 – 7, कांकेर में 7 + 1 8, सूरजपुर और जशपुर में 6-6,   महासमुंद, जांजगीर चंपा और मुंगेली में 4-4,   बालोद में 8 + 8 = 16,  धमतरी में 2+ 2 = 4,   सरगुजा और बलरामपुर से 2 – 2 और कबीरधाम में 1 + 4 = 5,   कोरबा मेंं 1 मरीज़ मिले हैं ।

अपील : अपना बचाव खुद करें, सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करें, मास्क ज़रूर लगायें और हाथ समय समय पर साबुन से धोते रहें या सेनेटाइस ज़रूर करें । पता नहीं किस सोरोन संक्रमित ने कौन कौन सी जगह पर हाथ रखा या छुआ है । इसी से फैलता है संक्रमण ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *