स्वास्थ्य मंत्री के निवास से फिर स्टाफ मिला कोरोना संक्रमित । सील है मंत्री का बंगला…बचाव अब आपको खुद करना है

Spread the love

रायपुर, 12 अगस्त 2020, 18.20 hrs : छत्तीसगढ़ में कोरोना पीछा ही नहीं छोड़ रहा । आम लोगों के साथ साथ राजनीतिक दलों के नेता भी बड़ी सँख्या में हो रहे संक्रमित ।

प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निवास पर कोरोना वायरस का बड़ा हमला लगातार हो रहा है । वहीं काँग्रेस और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मारकम और विष्णु देव साय के परिजन के साथ साथ अधिकारी-कर्मचारी भी कोरोना के हमले से नहीं बचे ।

प्रदेश का राजभवन भी इस संक्रमण से पीड़ित है । गवर्नर सुश्री अनुसुइया उईके का स्टाफ भी बड़ी सँख्या में दो बार मिला संक्रमित । इस कारण राजभवन सील है । इस बार राजभव मे स्वतंत्रता दिवस पर होने वाला मिलन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है ।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निवास कार्यालय के पहले 9 लोग मिले संक्रमि,  फिर 18 और 10 संक्रमित लोग मिले हैं । ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य मंत्री का बंगाल पूरी तरह से सील है ।

आज ही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी श्रीमती वीणा सिंह भी कोरोना संक्रमित हो कर अस्पताल में भर्ती हो गई हैं ।

दरअसल, राजनीतिक दलों और प्रशासनिक सेवाओं के लोग अतिविश्वास के चलते बचाव के उपाय की अनदेखी कर रहे हैं । वो ये मान रहे हैं कि कोरोना वायरस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता ।

अपील : अपना बचाव खुद करें, घबराएं नहीं । कुछ नहीं होगा । बस सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करें, मास्क ज़रूर लगायें और हाथ समय समय पर साबुन से धोते रहें या सेनेटाइस ज़रूर करें । पता नहीं किस कोरोना संक्रमित ने कौन कौन सी जगह पर हाथ रखा या छुआ है । इसी से फैलता है संक्रमण । 

दिन में कम से कम एक बार गर्म पानी ज़रूर पियें, 2/3 बार अदरक वाली गर्म चाय भी पियें । स्वस्थ रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *